
आज के समय में किसी भी एग्जाम को क्वालिफाई कर पाना बेहद ही मुश्किल हो गया है। वहीं ये भी बताते चलें की अगर आप प्रशासनिक सेवा की परीक्षाएं देते होंगे तो आपको पता होगा कि लिखित एग्जाम से ज्यादा कठिन इंटरव्यू निकालना हो जाता है क्योंकि इसमें इंटरव्यू लेने वाले इतना कठिन सवाल पूछते हैं कि अच्छे अच्छे लोगों का दिमाग भी चकरा जाता है।
आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये आपको आई एस इंटरव्यू में पूछे गये कुछ सवाल और उसके बेह्तारेने जवाबों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आपके भी होश उड़े जायेंगे। इस परिक्षा को पास करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। कभी कभी तो ऐसे सवाल को सुनने में बहुत वाहियात होते हैं इतने गंदे कि बैठे-बैठे खून खोल जाएं मगर आपको पता हैं ऐसे सवाल क्यों पूछे जाते हैं। इन अजीब तरह के सवाल को सुनकर अच्छे खासे इंसान का सर को घुमा कर रख देते हैं।
दरअसल इंटरव्यू में विशेष रूप से ऐसे सवाल इसलिए पूछे जाते हैं ताकि सामने वाले की मानसिक स्थिति और उसकी सोच को परखा जा सकें।आप जानते हैं कि इन परीक्षाओं में पूछे गए सवाल इतने दिलचस्प होते हैं कि उसका उत्तर हर कोई जानना चाहता है कुछ हमारे नॉलेज को बढ़ाते हैं। कुछ हमारे लॉजिक्स तथा सोचने समझने की क्षमता को बढ़ाते हैं।
सवाल 1: अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?
जवाब: सर, मेरी बहन के लिए आपसे अच्छा वर कोई और हो ही नहीं सकता।
सवाल 2: आप सुबह उठें और आपको पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं तो आप सबसे पहले क्या करेंगी?
जवाब : मैं बहुत खुश हूंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाऊंगी।
सवाल 3 : एक लड़का एक लड़की के साथ ऐसा क्या करता हैं कि लड़की रो पड़ती हैं ?
जवाब : एक लड़का एक लड़की के साथ “विवाह” करता हैं जिससे लड़की रो पड़ती हैं।
सवाल 4 : लड़की के शरीर की कौन सी चीज हम खा सकते हैं?
जवाब: लेडी फिंगर जिसे हिंदी में तो भींडी कहा जाता है जो है तो एक सब्जी लेकिन इसे हम खा सकते हैं।
सवाल 5: एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था. मां का नाम ‘क्या’ था।
जवाब: ‘क्या’ ही मां का नाम है।
सबाल 6: वह कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वह टूट जाती है ?
जबाब: खामोशी (Silence) ही एक ऐसी चीज़ है जिसका नाम लेते ही टूट जाती है।
सवाल 7 : वह क्या है जब आप सोते हैं तो गिर जाती है और उठने पर स्वंय अपने आप खाड़ी हो जाती है?
जवाब :पलके जो रात में नीचे सोते ही गिर जाती है और उठते ही साथ में उठ जाती है।
सवाल 8 :एक पक्षी के सामने एक मिठाई रखी है, एक नीम्बू रखा है और एक मिर्च रखी है तो आपको बताना है कि पक्षी को इन सबमे से सबसे ज्यादा टेस्टी क्या लगेगा?
जवाब: एक पक्षी के लिए स्वाद लेने के लिए न तो जवाब होती है और न ही स्वाद ग्रंथियां होती है तो ऐसे में उसके लिए तो सभी स्वाद भी के जैसे ही होंगे।


